दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की पिटाई का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में दो लोग उसे बुरी तरह पीटते हुए नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं इस दौरान कांस्टेबल को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं। वहीं, कांस्टेबल कह रहा है कि जो भी हो रहा है, वो अच्छा नहीं हो रहा। इस दौरान मारपीट करने वाले आरोपी कहते सुनाई दे रहे, कि तूने शराब पी रखी है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा यह वीडियो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में एक दूसरा पुलिस वाला भी नजर आ रहा है, जो दबंगों को पीछे खींचने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी आरोपी सिपाही को लगातार घूसों और दिल्ली पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक यह घटना एक अप्रैल की है।
@ndtvindia @DelhiPolice
दिल्ली के उत्तम नगर में एक जिम मालिक ने एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान ही बुरी तरह पीटा,घटना के वक्त एक दूसरा पुलिसकर्मी भी था pic.twitter.com/oUEuFBfu0R— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 14, 2021
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तम नगर के रहने वाले संजय गुप्ता नाम के पास सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मी PSO के रूप में मिले हैं। वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम सुशील है। वह संजय गुप्ता का पुराना PSO है। एक अप्रैल को वह उत्तम नगर इलाके में संजय गुप्ता से मिलने गया था। वहां उसकी किसी बात को लेकर संजय गुप्ता के भतीजे अश्वनी गुप्ता से बहस हो गई। इस दौरान सिपाही सुशील ने अश्वनी को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद संजय गुप्ता के भाई रिंकू गुप्ता और अन्य लोगों ने सुशील की बुरी तरह पिटाई कर दी। रिंकू गुप्ता उत्तम नगर इलाके में रिफार्म नाम से एक जिम चलाता है। पुलिस ने इस वीडियो आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।