भारत में कोरोना वायरस के कहर से मचा कोहराम: टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2 लाख से ज्यादा नए केस; 1038 लोगों की मौत

0

भारत में घातक कोरोना वायरस के कहर से कोहराम मचा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है। इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1038 रही। अब तक इस महामारी के कारण 1,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो: ( जनता का रिपोर्टर / सुरेश कुमार )

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है।

कोरोना के नए केसों में लगातार होते इजाफे के बीच देश में उपचाररत मरीज़ों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण का काम भी जोरशोर से चल रहा है। कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है।

Previous articleVIDEO: जिम के मालिक और उसके साथियों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बुरी तरह पीटा, भद्दी-भद्दी गालियां भी दी
Next articleपश्चिम बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की कोरोना वायरस से मौत