गुटखा किंग रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल की कैंसर से मौत

0

उद्योगपति और माणिकचंद ग्रुप के सीएमडी रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल का मंगलवार (24 अक्टूबर) की शाम पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। ख़बरों के मुताबिक, 79 वर्षीय माणिकचंद कैंसर से पीड़ित थे। बता दें कि, धारीवाल गुटखा किंग के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर थे।

फाइल फोटो- रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माणिकचंद पिछले कई दिनों से पुणे के एक अस्पताल में भर्ती थे। कैंसर की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर में जन्मे धारीवाल को अपने पिता से 20 मजदूरों के साथ एक बीड़ी कारखाना विरासत में मिला था, वह बाद में एक गुटखा व्यापारी बन गए। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे।

 

Previous articleहार्दिक पटेल का बड़ा ऐलान, कहा- मेरे समर्थक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं
Next articleगुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान, 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग, 18 दिसंबर को आएगा रिजल्ट