गुरमेहर कौर की सुरक्षा में पंजाब पुलिस दो महिला कांस्टेबल रहेगी 24 घंटे तैनात

0

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था, जिसका नाम था- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती।’ यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ‘जनता का रिपोर्टर’ ने यह खुलासा किया था कि कैंपेन वायरल होने के बाद अब गुरमेहर कौर को भाजपा समर्थकों की तरफ से रेप की धमकियां मिल रही है।

photo- ANI

गुरमेहर कौर ने अब दिल्ली छोड़ दी है और बलात्कार की धमकियां मिलने के बाद वह डरी हुई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।  गुरमेहर सिंह को पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गुरमेहर सिंह के साथ पंजाब पुलिस की दो महिला कास्टेबल रहेंगी, जिन पर उनकी सुरक्षा का जिम्मा होगा।

आपको बता दे कि इस मामले पर ‘जनता का रिपोर्टर’ में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।

Previous articleशूटिंग वर्ल्‍डकप: जीतू राय ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, अमनप्रीत ने सिल्वर पर किया कब्जा
Next articleक्या बच्चों की तस्करी में शामिल हैं BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली?