‘मैंने उसे जन्म जरूर दिया, लेकिन अब मैं उससे सीख रही हूं’

0

रामजस कॉलेज में ABVP की हिंसक झड़प के बाद कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था जो सारे देश में ABVP के खिलाफ एक बड़े मंच के तौर पर उभर कर सामने आया। गुरमेहर कौर के समर्थन और विरोध में देश के कई बड़े चेहरे जुड़े।

Photo: Oneindia

सुर्खियों में आने के बाद गुरमेहर को बलात्कार की धमकी मिलने लगी। जबकि कई नामी चेहरों ने गुरमेहर को राष्ट्र विरोधी करार दिया। इन सबके बीच अब गुरमेहर की मां राजविंदर कौर ने कहा कि उनकी बेटी जो भी कर रही है, उस पर उन्हें गर्व है।

राजविंदर कौर ने कहा कि उनकी बेटी बेहदी साहसी है और एक चुनौतीपूर्ण ढंग से सबके सामने आई है। हालांकि राजविंदर कौर ने अपनी बेटी को लेकर फैले विवाद पर दुख जताया। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे से खास बातचीत में गुरमेहर कौर की मां राजविंदर कौर ने कहा कि उन्‍हें अपनी बेटी की बहुत चिंता रहती है लेकिन उन्‍हें विश्‍वास है कि गुरमेहर अकेले लड़ सकती है। मैंने उसे जन्म जरूर दिया, लेकिन अब मैं उससे सीख रही हूं।’

आपको बता दे कि गुरमेहर कौर ने अब दिल्ली छोड़ दी है और बलात्कार की धमकियां मिलने के बाद वह डरी हुई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।  गुरमेहर सिंह को पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गुरमेहर सिंह के साथ पंजाब पुलिस की दो महिला कास्टेबल रहेंगी, जिन पर उनकी सुरक्षा का जिम्मा होगा।

इस मामले पर ‘जनता का रिपोर्टर’ में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।

Previous articleगुजरात में दलित सरपंच की हत्या, सवर्णों पर लगा आरोप
Next articleगैस उपभोक्ताओं पर फिर पड़ी बढ़ोत्तरी की मार, 86 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर