गुजरात: पाटन सांप्रदायिक हिंसा मामले में 13 गिरफ्तार

0

गुजरात के पाटन जिले के वदावली गांव में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। चानसमा थाना के इंस्पेक्टर सीपी सादिया ने बताया कि ‘भीड़ ने जहां से आकर निवासियों पर हमला किया था, वहां वाडवली के पड़ोस में स्थित गांवों में एक तलाशी अभियान के बाद कल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।’

फोटो: indianexpress.com

अधिकारी ने बताया कि ‘जिन लोगों की अभी तक गिरफ्तार किया गया है वो सुनसार और धारपुरी गांवों के निवासी हैं। आज और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।’ शनिवार को मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो छात्रों के बीच हुयी झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भीड़ों के बीच हुई हिंसा में कुछ वाहनों में आग लगा दी गयी और कुछ घरों को जला दिया गया। चानसमा थाना में एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सादिया ने बताया कि राज्य र्जिव पुलिस की दो कंपनियां और 100 से अधिक पुलिस बलों को गांव में तैनात किया गया है।

Previous articleकपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह कराने में नाकाम रहे राजू श्रीवास्तव, घटती जा रही है शो की लोकप्रियता
Next articleCoffee outlet’s woman employee slaps customer in Jaipur, video goes viral