VIDEO: गुजरात सरकार के मंत्री गणपत वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- पिल्ले की तरह दुम हिलाते हैं राहुल गांधी

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और गुजरात सरकार के मंत्री गणपत भाई वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। वसवा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कुत्ते का पिल्ला कह दिया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक गणपत भाई वसावा ने अपने चुनावी भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है कि गुजरात का शेर खड़ा है। वहीं जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है कि कुत्ते का पिल्ला अपनी पूंछ हिला रहा है। गुजरात सरकार में मंत्री गणपत वसावा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान और चीन उन्हें रोटी दे तो वह वहां भी चले जाएंगे।

वसवा ने यह बयान नर्मदा में चुनावी प्रचार के दौरान कहा। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Previous articleVIDEO: बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार के मंत्री की बेटी संघमित्रा मौर्य ने लोगों से कहा- मौका मिले तो किसी दूसरे का वोट भी डाल देना
Next articleBJP candidate Sanghamitra Maurya urges voters to cast fake votes, supporters cheer her appeal with applause