Gujarat Class 10 Board Exams 2021 Cancelled: गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र gsebeservice.com को फॉलो कर सकते है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विद्यार्थियों के व्यापक हित में और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लिया है। विज्ञप्ति के अनुसार पिछले प्रयासों में असफल रहे और इस साल फिर परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के बारे में कोविड-19 के मामले घटने पर स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा।
गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने इस बात की घोषणा ट्विटर के जरिए की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राज्य के कक्षा 10वीं एसएससी के छात्रों के व्यापक हित में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कोरोना के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष Std-10 SSC में नियमित छात्रों को पर्याप्त सामूहिक पदोन्नति देने का निर्णय आज हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।
રાજ્યના ધોરણ-10 એસ.એસ.સી.ના વિદ્યાર્થીઓના વિશાળ હિતમાં આજે મહત્વપૂર્ણ નિર્ણય લીધો.
કોરોના સંક્રમણની પ્રવર્તમાન સ્થિતિને ધ્યાને લેતાં ધોરણ-10 એસ.એસ.સી.માં નિયમિત (રેગ્યુલર) વિદ્યાર્થીઓને આ વર્ષ પૂરતું માસ પ્રમોશન આપવાનો નિર્ણય આજે મળેલી કોર કમિટીમાં લીધો.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 13, 2021
गौरतलब है कि, राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 10 मई से 25 मई 2021 के बीच आयोजित होने वाली थी। राज्य सरकार ने पहले ही कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बड़े पैमाने पर पदोन्नति देने का फैसला किया था।