केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- कब्र के लिए अगर तीन हाथ जमीन चाहिए तो गाना होगा वंदेमातरम, देखिए वीडियो

0

हमेशा अपने विवादास्पद बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बिहार के बेगूसराय से बीजेपी प्रत्‍याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।

गिरिराज सिंह
फाइल फोटो: गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने अपनी रैली में राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा से उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दिकी के एक तथाकथित वक्‍तव्‍य की चर्चा करते हुए कहा, ‘RJD के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा। बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बड़े भाई का कुरता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर भ्रमण कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उसी भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए। तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।’

इसके बाद गिरिराज ने अपना भाषण ख़त्म कर दिया लेकिन निश्चित रूप से भाषण का यह अंश चौंकाने वाला था। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त गिरिराज सिंह यह बयान दे रहें थे उस वक्त मंच पर बीजेपी अध्यक्ष अमित साह भी मौजूद थे।

उनके इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अब सुनिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जिन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के सामने बेगुसराय कि मंच पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा है कि अगर क़ब्र के लिए तीन इंच ज़मीन चाहिए तो आपको वंदेमातरम् का गान और भारत माता की जय कहना होगा। अन्यथा देश तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।”

Previous articleहिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- मोदी की तरफ उठाई उंगली तो बाजू काटकर हाथ में पकड़ा देंगे
Next articleलोकसभा चुनाव: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया घोषणापत्र