गाजियाबाद में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से पिटाई का मामला: ट्विटर इंडिया के MD मनीष महेश्वरी को यूपी पुलिस ने भेजा नोटिस, 7 दिन के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के केस में अब ट्विटर को भी कटघरे में खड़ा किया गया है। अब इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनैजिंग डायरेक्टर (MD) मनीष महेश्वरी को नोटिस भेजा है। नोटिस को भेजते हुए पुलिस ने महेश्वरी से कहा है कि वे एक हफ्ते के अंदर लोनी पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करवाएं।

ट्विटर

नोटिस में लिखा गया है कि ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया व ट्विटर आएनसी के जरिए कुछ लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हुए समाज के बीच विद्वेष फैलाने वाले संदेश भेजे जिनका कंपनी की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके अलावा देश के विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य को बढा़वा दिया गया तथा ऐसे समाज विरोधी संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया।

पुलिस की तरफ से ट्विटर इंडिया के मैनैजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भेजे गए समन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाना, गाजियाबाद में उपस्थित रहने को कहा गया है। बयान दर्ज कराने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है।

गाजियाबाद पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज व ट्विटर आईएनसी के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार लोगों पर उन्हें मारने, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें ‘‘जय श्री राम’’ बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

Previous articleStudent activists vow to continue struggle after being released from Tihar Jail, Asif Iqbal Tanha’s face mask reads, “No CAA, No NRC, No NPR”
Next articleछात्र कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद संघर्ष जारी रखने का लिया संकल्प, आसिफ इकबाल तन्हा के फेस मास्क पर लिखा था- “No CAA, No NRC, No NPR”