झटका: GDP दर घटकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान, CSO ने जारी किया आंकड़ा

0

चालू वित्त वर्ष (2017-18) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। ये आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की ओर से राष्ट्रीय आय (2017-18 के लिए) के अग्रिम अनुमान शुक्रवार को जारी किए गए हैं।पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की जीडीपी 7.1 फीसदी की दर से और वित्त वर्ष 2015-16 में 8 प्रतिशत की दर थी। इसमें कृषि ग्रोथ के 4.9 से घटकर 2.1 फीसद रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं माइनिंग ग्रोथ के 2.9 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है।

Previous article29 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट
Next article‘Higher up in BJP’ hatching conspiracy to jail me: VHP’s Pravin Togadia