कर्नाटक के गृह मंत्री का दावा- जल्द पकड़ लिए जाएंगे गौरी लंकेश के हत्यारे

0

कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शनिवार (11 नवंबर) को दावा करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौली लंकेश के हत्यारों को कुछ हफ्तों में निश्चित रूप से पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि गौरी की 2 महीने पहले हत्या कर दी गई थी।

Photo: AFP

रेड्डी ने कहा कि हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के पास हमलावरों के खिलाफ सबूत हैं, लेकिन अभी उनका खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरु और बेंगलुरु रिपोर्टर गिल्ड की एक कांफ्रेंस में कहा कि यह किसने किया़, एसआईटी द्वारा मुहैया की गई जानकारी से वह वाकिफ हैं लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

रेड्डी ने यह भी कहा कि गौरी के हत्यारों को सौ फीसदी पकड़ लिया जाएगा और यह कुछ हफ्तों के भीतर होगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब 1 या फिर 2 हफ्ते नहीं है। यह कुछ हफ्तों में होगा। गौरतलब है कि हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने 5 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है।गौरी लंकेश सांप्रदायिकता और हिंदुत्व की राजनीति के खिलाफ लिखती और बोलती रही हैं। वे कन्नड़ भाषा में अपनी एक साप्ताहिक मैगजीन निकालती थीं, जिसमें वह तीखे तेवर में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रहती थीं।

Previous articleफारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- आजाद कश्मीर की बात करना गलत, POK पाकिस्तान का हिस्सा
Next articleअगर ‘गांधी’ सरनेम नहीं होता तो 29 की उम्र में नहीं बन पाता सांसद: वरुण गांधी