Video: शिवसेना सांसद की एयर इंडिया को दी गई धमकी निकली फुस्स, मुम्बई के लिए ट्रेन से हुए रवाना

0

एयर इंडिया को धमकी देने की घोषणा करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ की घोषणा केवल हवाई निकली। सभी विमान कम्पनियों द्वारा सांसद पर हवाई सफर करने को लेकर प्रबिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद सांसद का टे्रन से मुम्बई के लिए रवाना होना पड़ा।

फोटो: साभार

दिल्ली एयरपोर्ट पर मामूली विवाद को लेकर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर 60 वर्षीय शिवकुमार की 25 बार चप्पल से मारने के बाद रवींद्र गायकवाड़ की कड़ी आलोचना की जाने लगी थी जिसके बाद एयर इंडिया ने उनके विमान से सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद अब शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया को धमकी देते हुए कहा कि ‘मेरे पास टिकट है देखता हूं कौन रोकता है।’

इतना ही नहीं कर्मचारी से माफी मांगने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने दिल्ली पुलिस को चुनौति देते हुए कहा कि अगर दिल्ली पुलिस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। गायकवाड़ पर आईपीसी की धारा 308, 355 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Previous articleBhabhi ji fame Shilpa Shinde alleges sexual harassment, files FIR against producer
Next articleAfter ban threat, Modi government now asks NDTV India to apologise for Pathankot coverage