दिल्ली एयरपोर्ट पर मामूली विवाद को लेकर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर 60 वर्षीय शिवकुमार की 25 बार चप्पल से मारने के बाद अब रवींद्र गायकवाड़ बुरी तरह से घिर गए है। एयर इंडिया इस मामले पर सांसद रविंद्र गायकवाड़ को ब्लैकलिस्ट करने कि तैयारी कर रहा है, जिसके बाद अब रवींद्र गायकवाड एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे।

घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजर हरिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘एयर इंडिया के कर्मचारी भड़के हुए हैं, इसलिए हम इस सांसद को ब्लैकलिस्ट कर रहे हैं।’ मैनेजर ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ दो FIR भी दर्ज कराई गई हैं, एक पीड़ित कर्मचारी की ओर से और दूसरी एयर इंडिया की तरफ से।
Air India staff is agitated, hence we are blacklisting this MP(Shiv Sena’s Ravindra Gaikwad): Harinder Singh,Delhi Airport Manager to ANI pic.twitter.com/KrYTEvoYJQ
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
Unruly behaviour&violence on our aviation network regrettable.Each such incident will be investigated&appropriate action taken: Jayant Sinha pic.twitter.com/rJKTeIVXye
— ANI (@ANI) March 23, 2017
मामला सामने आने के बाद सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी को पीटने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। साथ ही सांसद महोदय ना सिर्फ अपने कारनामे का महिमामंडन कर रहे हैं, बल्कि उनके मुताबिक अगर वश चलता तो अधिकारी को हवाई जहाज से नीचे फेंक देते।