सलमान द्वारा पाक कलाकारों के सर्पोट करने पर बोले राज ठाकरे- सलमान से दोस्ती, देश से बढ़कर नहीं

0

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से अपनी मित्रता का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि मित्रता राज्य या देश से ऊपर नहीं है।

उन्होंने ठाणे में एक रैली में कहा, ‘पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में सलमान के हाल के बयानों के बाद लोग महसूस करने लगे कि राज ठाकरे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे (क्योंकि दोनों दोस्त हैं). जब राज्य एवं देश आता है तो कोई दोस्त नहीं होता।’

भाषा की खबर के अनुसार, राज ठाकरे ने सलमान को सलाह भी दी कि उन्हें जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए, सलमान ने कहा था कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार आतंकवाद का कोई हल नहीं है।

वहीं, राज ठाकरे ने जाति आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए कहा, ‘जाति के आधार पर आरक्षण खत्म कर देना चाहिए, आरक्षण केवल आर्थिक रूप से पिछड़ों को दिया जाना चाहिए. जब भी मुझे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी से) मिलने का मौका मिलेगा, मैं उनसे उन लोगों को आरक्षण देने का अनुरोध करुंगा, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं भले ही उनकी जाति कोई भी हो।’

Previous articleReservation based on caste should be scrapped, says Raj Thackeray
Next articleगुजरात: एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बेटे का शव कंधे पर लेकर घर पहुंचा आदिवासी