ऑड-ईवन लागू होने पर DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कराएगी केजरीवाल सरकार

0

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से लागू की जा रही ऑड-ईवन स्कीम पर केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

बता दें कि, दिल्ली सरकार ने गुरुवार(9 नवंबर) को ही सोमवार से शुक्रवार (13 से 17 नवंबर) तक पांच दिनों तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया था और अब उसे कामयाब बनाने के लिए उन पांच दिनों में सरकारी बसों पर मुफ्त सफर का एलान किया है।

द‌िल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों का सफर मुफ्त करने की घोषणा कर दी है। यानी अब 13 से 17 नवंबर तक डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। जिसकी जानकी खुद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर दी है।

कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है।

दिल्ली सरकार के इस फैसले का सीधा मतलब ये हुआ कि अब अगले सोमवार से शुक्रवार तक जो लोग डीटीसी और क्लस्टर बसों से सफर करेंगे उन्हें कोई भी किराया नहीं देना होगा।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कल ही 13 से 17 नवंबर तक यातायात के ऑड-ईवन फॉर्म्यूले का लागू करने का ऐलान किया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार(9 नवंबर) को कहा था कि, दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर गया है। इसलिए हम ऑड ईवन योजना फिर से ला रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इन 5 दिनों तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू रहेगा।

बता दें कि दिल्ली में ऑड इवन का यह तीसरा चरण होगा। इससे पहले दिल्ली में 2016 में दो बार ऑड-ईवन नियम लागू किया जा चुका है। पहली बार 1 जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक और दूसरी बार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2016 तक लागू किया गया था।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को किया खारिज
Next article“I am oppressed, I am Gujarat, I am sad, I am worried, I am victim of lunatic Vikas”