जम्‍मू-कश्‍मीर: राजौरी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 3 घायल

0

पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्‍य घायल हो गए। बीते 24 घंटों में तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।

सेना एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की।’ उन्होंने कहा कि सेना, पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आखिरी सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

भाषा की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए थे तथा दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। बीते मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर से लगे गांवों और भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था।

गत 29 सितम्बर को पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की 286 घटनाओं को अंजाम चुका है, जिनमें 14 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की मौत हुई है।

Previous articleDemonetisation: Infant dies as Pune hospital refuses part payment in old notes
Next articlePM will not speak on note ban in Rajya Sabha