RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना वायरस से निधन, तेजस्वी यादव ने जताया दुख

0

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन का कोरोना वायरस के कारण शनिवार सुबह निधन हो गई। बिहार के सिवान संसदीय सीट से सांसद रह चुके शाहबुद्दीन ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मोहम्मद शहाबुद्दीन

मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर दुख जताते हुए तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।”

बता दें कि, पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे। इसी बीच वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। शहाबुद्दीन 2004 में दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे थे।

Previous articleAP Intermediate Exams 2021 Hall Ticket Released: एपी इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड bie.ap.gov.in पर जारी, ऐसें करें डाउनलोड
Next articleकोरोना संकट: पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा- अपने क्षेत्रों में लोगों के संपर्क में रहें, उनकी मदद करें और उनसे स्थिति के बारे में जानकारी लेते रहें