पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हार्ट अटैक की खबर को बताया अफवाह

0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक को दिल का दौरा पड़ने की खबर के बीच उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्हें दौरा नहीं पड़ा था। उनके मुताबिक, धमनी ब्लॉक होने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इंजमाम ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह पेट में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल गए थे और रूटीन चेकअप के दौरान धमनी में ब्लॉक का पता चला।

इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने अपने वीडियो में कहा, “मैं पाकिस्तान और दुनिया में सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए प्रार्थना की। मैं पाकिस्तान के लोगों, यहां के क्रिकेटर और दुनिया भर में सभी को धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, “मैंने रिपोर्ट देखी जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। यह गलत है। मैं रूटीन चेकअप के लिए अपने डॉक्टर के पास गया जिन्होंने कहा कि उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी होगी। एंजियोप्लास्टी के दौरान डॉक्टरों ने देखा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक है जिसके बाद उन्होंने स्टेंट डाला। यह आसान और सफल रही और मैं अस्पताल में 12 घंटे रहने के बाद घर लौटा। मैं अब ठीक हूं।”

इंजमाम ने कहा, “मैं डॉक्टर के पास इसलिए गया क्योंकि मुझे कुछ असहज लगा। यह दिल के करीब भी नहीं था। अगर मैं दिखाने में देरी करता तो डॉक्टरों ने कहा कि इससे मेरा हृदय प्रभावित हो सकता था।”

गौरतलब है कि, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इंजमाम बीते 3 दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे। शुरुआती जांच में वह ठीक पाए गए, लेकिन सोमवार को दोबारा जांच हुई तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए लाहौर के एक अस्पताल में ले जाना पड़ा।

51 साल के इंजमाम को वैश्विक स्तर पर ख्याति 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य के रूप में मिली थी। इंजमाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 375 मैचों में 11701 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं, उन्होंने 119 मैचों में 8829 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है, इंजमाम ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी वो पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे। उन्होंने कई अहम पद संभाले। वो पाकिस्तान टीम के बैटिंग सलाहकार रहे तो साल 2016 से 2019 के बीच चीफ सेलेक्टर भी रहे। इसके अलावा इंजमाम ने अफगानिस्तान के हेड कोच की कुर्सी भी संभाली है।

Previous articleAfter being slapped in June, French President Emmanuel Macron now hit by egg in public
Next articleथप्‍पड़ के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर अंडा फेंककर किया गया हमला, वीडियो वायरल