पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में डॉक्टरों ने की एंजियोप्लास्टी

0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक को सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हार्ट अटैक के बाद डॉक्टरों ने उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की है। उनके जल्दी ही स्वस्थ होने के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इंजमाम उल हक

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी। उनके शुरुआती परीक्षणों ने कुछ भी सुझाव नहीं दिया, लेकिन सोमवार को नवीनतम परीक्षणों में मामूली दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी गई, जिसके लिए उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। इंजमाम से जुड़े करीबी लोगों ने जानकारी दी है कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

51 साल के इंजमाम को वैश्विक स्तर पर ख्याति 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य के रूप में मिली थी। इंजमाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 375 मैचों में 11701 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं, उन्होंने 119 मैचों में 8829 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है, इंजमाम ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी वो पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे। उन्होंने कई अहम पद संभाले। वो पाकिस्तान टीम के बैटिंग सलाहकार रहे तो साल 2016 से 2019 के बीच चीफ सेलेक्टर भी रहे। इसके अलावा इंजमाम ने अफगानिस्तान के हेड कोच की कुर्सी भी संभाली है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के हार्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली, जिसके बाद उनके लिए फैंस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों की तरफ से दुआओं की बाढ़ सी आ गई। हर कोई इस खबर को सुनकर दुखी था और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा था।

जाने माने क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने देर रात टि्वटर पर ट्वीट कर इंजी के जल्दी ठीक होने की दुआ की। उन्होंने लिखा, ‘इंजमाम उल हक के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, वह पूरी तरह इससे उबरें और आने वाले बहुत-बहुत सालों तक वह इस खेल का हिस्सा बना रहें।’

Previous articleदिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- साल 2020 में हुए दंगे पूर्व नियोजित साजिश थी, आरोपी को जमानत देने से किया इनकार
Next articleकर्नाटक में कांस्टेबल ने दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का किया यौन शोषण, गर्भपात के लिए पैसे दिए