शादी के 12 साल बाद मुंबई की एक पूर्व मॉडल ने अपने मुस्लिम पति पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया है। मॉडल का आरोप है कि वह हिंदू है और उसका पति उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता रहा है। मॉडल का आरोप है कि हाल ही में उसने अपने से आधी उम्र की हिंदू लड़की से शादी की है और मुझे धमकाया जा रहा है। बांद्रा पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मॉडल की शादी 12 साल पहले आसिफ से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के वक्त पति ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से रह सकती है, लेकिन जल्द ही वह धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। मॉडल का कहना है कि धर्म बदलने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की कोशिश भी हुई।
My husband has recently married a Hindu girl who is half his age, he is now trying to evict me from our marital home. I am facing a serious threat to my life, tortured and assaulted too: Former model #Mumbai
— ANI (@ANI) November 18, 2017
दावा है कि इस्लाम कबूल कराने के लिए पति उसे टॉर्चर और उससे मारपीट करता था। मॉडल का दावा है कि लव जिहाद के लिए उसने जहर भी दिया। पीड़िता ने शनिवार (18 नवंबर) ANI के सामने उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसका पति अब अपने से आधी उम्र की हिंदू लड़की के साथ है। उसने पति पर आरोप लगाया कि पति ने उसके सात साल के बच्चे को भी महिला से अलग रहने को लेकर भड़काया है।
हालांकि अब तक महिला के पति का पक्ष का पक्ष सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी पति समेत दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 323, 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुई मारपीट के निशान भी दिखाए।