कोरोना संकट के बीच इस महीने के अंत में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार की ओर से दी गई मंजूरी पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में राज्य को नोटिस जारी किया है। इस बीच, कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने पर कुछ लोग भी योगी सरकार की आलोचना कर रहे है। वहीं, अब पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का खतरा जताए जाने के बावजूद 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति दे दी। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस साल कांवड़ यात्रा में केवल कम संख्या में ही लोग भाग लें और कोविड प्रोटोकॉल, विशेष रूप से सामाजिक दूरी का कड़ाई से पलान किया जाना चाहिए।
योगी सरकार के इस फैसले के बाद कई लोग इसके पक्ष में है तो कई लोग इसका विरोध भी करते हुए नज़र आ रहे है, सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस बीच, पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो।
पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, यूपी द्वारा 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति का, स्वतः संज्ञान लिया। पीएम मोदी ने भी तीसरी लहर से सचेत किया है, शायद योगी जी ने सुना नहीं। योगी जी, कृपया वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो।”
सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, यूपी द्वारा 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति का, स्वतः संज्ञान लिया।
PM मोदी ने भी तीसरी लहर से सचेत किया है,शायद योगी जी ने सुना नहीं।
योगी जी, कृपया वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो। pic.twitter.com/LMorqtj5j1
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 14, 2021
सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है।