“मैंने तुमसे कहा था, वह स्थिर व्यक्ति नहीं है”: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर बोले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

0

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत भी लिखा है। हालांकि, सिद्धू ने यह स्पष्ट लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे।

File Photo: PTI

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में सिद्धू ने लिखा, “व्यक्ति के ज़मीर का पतन समझौते करने से होता है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के लोगों के वेलफ़ेयर के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूं। मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।”

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैंने तुमसे पहले ही कहा था कि…वह स्थिर व्यक्ति नहीं हैं और वह इस सीमाई राज्य के लिए सही व्यक्त‍ि नहीं हैं।”

गौरतलब है कि, हाल ही के कुछ दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू की मंज़ूरी से हुई गतिविधियों के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सूबे की कमान सौंपी गई। कैप्टन ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कहा था कि वह सिद्धू को किसी कीमत पर पंजाब का सीएम नहीं बनने देंगे।

Previous article“I told you so…he is not a stable man”: Amarinder Singh after Navjot Singh Sidhu resigns as Punjab Congress chief
Next articleIBPS RRB Mains Exam Admit Card 2021 Released: क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ibps.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड