मध्य प्रदेश: BJP के पूर्व विधायक पर युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, केस दर्ज

0

मध्य प्रदेश के झाबुआ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, भाजपा नेता के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। महिला ने शांतिलाल बिलवाल पर शादी का झांसा देकर 2004 में उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। हालांकि, शांतिलाल बिलवाल अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

मध्य प्रदेश

बताया जा रहा है कि युवती ने बिलवाल के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायत की थी, लेकिन तब समझौता हो गया था। ताजा समाचार यह है कि उसी युवती ने दोबारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल 2004 से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है।

बिलवाल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 1012/19 में IPC की धारा 376, 376(2)N और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट की भनक बिलवाल को लग गई तो वो पहले ही शहर से फरार हो गया है। पुलिस ने पूर्व विधायक की खोज शुरु कर दी है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता का कहना है कि उसने महिला के साथ विधिवत शादी की थी। उसके पिता को वधू मूल्य भी चुकाया था। समाज की पंचायत में भी समझौता हो चुका है। पिछले महीने ही उन्होंने महिला के साथ कोर्ट मैरिज के तहत स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी भी करवाई है। नियमानुसार छह माह के भीतर शादी को रजिस्टर्ड कराया जा सकता है। प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस पूर्व विधायक के घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले। फिलहाल पूर्व विधायक की तलाश जारी है।

Previous articleGujarat couple moves High Court, accuses rape accused baba Swami Nithyananda of kidnapping daughters
Next articleस्मृति ईरानी ने शेयर की बिल गेट्स संग फोटो, लिखा- ‘सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं, आगे क्या करें’, केंद्रीय मंत्री के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने किया मजेदार कमेंट