उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व पार्षद ने रविवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, पूर्व पार्षद नोटबंदी के बाद से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं, पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार मृतक का नाम सतीश चंद (50) पुत्र श्री राय है। एसपी सिटी के अनुसार मृतक के पास से 4 पेज का एक सूइसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया की पूर्व पार्षद ने अपने सूइसाइड नोट में वजह क्या लिखी है। सूसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी ने केवल इतना ही बताया कि सूइसाइड नोट का परीक्षण कराया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
उधर टीपी नगर थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र स्थित वंडर सिटी सेकंड कॉलोनी स्थित एक खाली फ्लैट में रविवार की दोपहर बीजेपी के पूर्व पार्षद का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका शव मिला था। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को मौके से 4 पेज का सूइसाइड नोट, शराब की बोतल और सिगरेट आदि सामान बरामद हुआ, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि शहर के भगवतपुरा निवासी सतीश चांदी के थोक कारोबारी थे और बीते दो सालों से काफी परेशान चल रहे थे। परिवार में पत्नी उषा और एक गोद ली हुई बेटी वर्षा हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)