बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वो घटना को कही भी अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। इस बीच, बिहार के पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सुशासन
पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या. विश्वजीत ने 10 दिन पहले पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि मंत्री लेसी सिंह के भतीजे ने उनके ऊपर हमला किया है और उनकी जान को खतरा है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, शुक्रवार को हत्या हो गई. pic.twitter.com/3ZLSImdcqc
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 13, 2021
मृतक के परिजनों ने नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के विरोध में शनिवार को उनके परिजनों और समर्थकों ने सरसी चौक पर सड़क जाम कर हंगामा किया और थाने में तोड़-फोड़ भी की। एसपी दयाशंकर ने सरसी पहुंचकर जाम खत्म करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
नीतीश कुमार की मंत्री लेसी सिंह और पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप
पूर्णिया की जिला पार्षद अनुलिका सिंह ने अपने पति और पूर्व जिला पार्षद रिंटू की हत्या का आरोप मंत्री लेसी सिंह पर लगाया, कहा- उनके पति विधायकी का चुनाव लड़ना चाहते थे जिससे डरकर लेसी सिंह ने अपने भतीजे से हत्या करवा दी. pic.twitter.com/nxic8n3OT1
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 13, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ने माना कि थानाध्यक्ष द्वारा मामले में लापरवाही बरती गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हत्या के मामले में सूबे की मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगने के बाबत एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]