पूर्व अभिनेत्री सना खान ने सोशल मीडिया पर एक यूजर को करारा जवाब दिया है, जिसने उनसे ‘शिक्षा के बावजूद’ हिजाब पहनने के लिए सवाल किया था। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी ने पिछले साल पति अनस सैयद से शादी करने से पहले ऐक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
दरअसल, सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। सना ने हिजाब में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए। लेकिन सना खान ने भी इनमें से एक यूजर को करारा जवाब देते हुए हिजाब की पैरोकारी की और उसकी बोलती बंद कर दी। इस यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि इतना पढ़-लिखकर क्या फायदा, जब पर्दे में ही रहना है।
सना खान ने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सुनो…! लोगों से डरते क्यूं हो? क्या तुमने ये आयत नहीं पढ़ी। ‘अल्लाह जिसे चाहे इज्जत देता है और अल्लाह जिसे चाहे जिल्लत देता है। कभी इज्जतों में जिल्लत छुपी होती है और कभी जिल्लतों में इज्जत। सोचना और समझना हमें है कि हम कौन से रास्ते पे हैं और असल माने में हम किस चीज के हकदार बन रहे हैं।”
सना ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी यह तस्वीर भी उनके पति मुफ्ती अनस सैयद ने खींची है। तस्वीर में सना टेबल पर बैठी हैं। उन्होंने हिजाब पहन रखा है और हाथों में कॉफी का ग्लास थामे हुई हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि, एक यूजर ने उनकी तस्वीर को लेकर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। यूजर ने पूछा था, “इतना पढ़ाई लिखाई कष्ट करके क्या फायदा वही तो सेम सब के जैसा पर्दे के अंदर रहना।” जिसपर सना ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए कहा, “मेरे भाई जब पर्दे में रह के मैं अपना बिजनस कर सकती हूं, मेरे पास शानदान ससुराल वाले हैं और पति है तो और मुझे क्या चाहिए। सबसे जरूरी, अल्लाह मेरी हर तरह से रक्षा कर रहे हैं अल्हामदुल्लाह। और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है। तो क्या यह विन-विन सिचुएशन नहीं है??”
बिग बॉस 6 की पूर्व प्रतियोगी सना खान ने बीते साल अपने अचानक एक्टिंग करियर को छोड़कर मानवता की सेवा करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने 20 नवंबर को सूरत के व्यवसायी मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपनी शादी की घोषणा कर अपने फैन्स को हैरान कर दिया था। वह भले ही एक्टिंग से दूर हो लेकिन अपनी हर गतिविधि को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। शादी के बाद सना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी और पति की तस्वीरें-वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।