पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करीब 24 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी और गोवा सीएम पारसेकर नजर आ रहे हैं।
कार्यक्रम में पीएम के स्वागत के बाद जब वह अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़े तो गोवा सीएम ने उन्हें नमस्कार करते हुए बगल वाली कुर्सी पर पीएम मोदी के साथ ही बैठ गए।
पीएम ने पीने के लिए पानी मांगा तो पारसेकर ने खुद आगे बढ़ते हुए हाथ बढ़ाकर पानी दिया। पीएम मोदी बिना मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तरफ देखें पानी पीते रहे। यहां वह मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को बिल्कुल अनदेखा रहे थे। वायरल हुए वीडियों में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ऐसा जानबुझ कर रहे है।
गौरतलब है कि जून में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गोवा में हुई जनसभा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस बारे में पूछा था। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने केजरीवाल की गोवा में आयोजित जनसभा और भविष्य में इसके संभावित प्रभावों को लेकर मुझसे जानकारी ली है।”
इस बात से पीएम मोदी ने अब तक गोवा के सीएम को माफ नहीं है जो इस वीडियो में साफ नज़र आ रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस विडियो पर पीएम की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस व्यवहार की आलोचना भी की है।