फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 सेलिब्रिटीज लिस्ट: शाहरुख, विराट को पछाड़ते हुए सलमान बनें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार

0

फोर्ब्स इंडिया ने टॉप 100 सेलिब्रिटीज कीलिस्ट जारी की है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान ने सबको पीछे छोड़ दिया।इस लिस्ट में 52 साल के शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, लिस्‍ट में एक बार फिर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों का बोलबाला है। इसमें 46 कलाकारों, 15 क्रिकेटरों के नाम हैं। वहीं, कुल 17 महिला सेल‍िब्रिटीज ने इसमें जगह बनाई है।

पिछली बार की तरह इस बार भी पहले स्थान पर सुपरस्टार सलमान खान ही है। फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की सालाना कमाई 232.83 करोड़ रूपए हैं। उनकी अकेले की कमाई टॉप 100 हस्तियों की सूची की कुल कमाई का 8.67 प्रतिशत हैं। 100 हस्तियों की कुल कमाई 2,683 करोड़ हैं। जबकि, शाहरुख खान 170 करोड़ रुपए कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

फोर्ब्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। इनकी कमाई करीब 100 करोड़ रुपये है। 29 साल के विराट टॉप 10 की लिस्ट में सबसे कम उम्र के सिलेब्रिटी हैं। अक्षय कुमार 98 करोड़ रुपये कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर पांचवें पायदान पर हैं। लिस्ट में साउथ इंडिया के 13 अभिनेता भी शामिल हैं. पिछले साल यह संख्या 11 थी।

फोर्ब्स के अनुसार, इस बार लिस्ट तैयार करने का फॉर्म्यूला बदल दिया गया था लेकिन टॉप 3 नाम पिछले साल वाले ही हैं। शीर्ष दस में शामिल प्रियंका चोपड़ा अकेली महिला हैं। वह 68 करोड़ रुपए के साथ सातवें स्थान पर हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पी सिंधु 57.25 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।

Previous articleविजय रूपाणी ही होंगे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
Next articleAfter 2G, Congress get some respite in Adarsh scam case. High Court cancels Maharashtra government’s order to prosecute Ashok Chavan