न्यूयॉर्क सिटी के ब्रुकलिन शहर के एक मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग गई, जिसमें कई लोगों को गोली लगने की ख़बर है। घटनास्थल से सामने आई कुछ तस्वीरों में लोगों को स्टेशन के फर्श पर खून से पड़े लथपथ देखा जा सकता है। हमला सनसेट पार्क के 36वें स्ट्रीट स्टेशन पर हुआ।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “जांच के कारण ब्रुकलिन में 36th स्ट्रीट और 4th एवेन्यू क्षेत्र में जाने से बचें। आसपास के क्षेत्र में आपातकालीन वाहनों और देरी की अपेक्षा करें।”
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में यात्रियों के कपड़ों को खून से लथपथ दिखाया गया है, वे मेट्रो में पीठ के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं।