पंजाब के लुधियाना में शिंगार सिनेमा हॉल के पास मंगलवार(24 अक्टूबर) की सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौजूद हैं।
ख़बरों के मुताबिक, लुधियाना के सिंगार सिनेमा के आसपास कई तरह के रेस्तरां, कनफेक्सनरी शॉप, शोपिंग मॉल्स इत्यादि उपलब्ध हैं। लोगों का अक्सर आना जाना लगा रहता है। ख़बर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
देखिए घटना का वीडिियो
#WATCH: Fire rages at a building near #Ludhiana's Shingar Cinema, more than 12 fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/m8CWgJ6Jnm
— ANI (@ANI) October 24, 2017