राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेन्शन में एक रबर के गोदाम में मंगलवार शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि उस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद से आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दमकल कर्मियों की मानें तो अभी भी आग बुझाने में और वक़्त लग सकता है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मदद मांगी, जिसके बाद एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, जिस रबड़ गोदाम में आग लगी है, ठीक उसके बगल में संत निरंकारी का स्कूल है, जहां सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं। गनीमत रही की घटना के वक्त स्कूल में छुट्टी थी और कोई भी बच्चा या शिक्षक मौजूद नहीं थे। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है, आग लगने की वजह भी अभी साफ़ नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि, आग पहले गोदाम में खड़े एक ट्रक में लगी। बाद में इस आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और काला धुआं दिख रहा था। ये इलाका सेलेक्ट सिटी मॉल के नज़दीक का इलाका है।
देखिए वीडियो :
दिल्ली के मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिये एयर फोर्स की मदद ली गयी। आग कल शाम 5 बजे मैक्सवैल कंपनी के गोदाम में खड़े ट्रक से शुरु हुयी थी।आस-पास की 13 बिल्डिंग और स्कूल को खाली कराया गया। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू की। pic.twitter.com/N5Ft4KSDha
— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 30, 2018