दिल्ली: AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया

0

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

AIIMS

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग की घटना के बाद मरीजों को बाहर निकाला गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया जबकि अन्य का डॉक्टर्स बाहर ही इलाज करते रहे। फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा, “आज सुबह करीब 5 बजे एम्स दिल्ली के स्टोर रूम में मामूली आग लगने की सूचना मिली, आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” ख़बरों के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन गंभीर मरीजों को सफदरजंग शिफ्ट कर रहा है।

बता दें कि, इससे पहले 17 जून को भी अस्पताल की नौवीं मंजिल पर आग लग गई थी और 26 दमकल गाड़ियों ने उस पर काबू पाने के लिए लगभग दो घंटे तक संघर्ष किया था। उस घटना में भी कोई हताहत या घायल नहीं हुआ था।

Previous articleTwitter’s interim resident grievance officer reportedly quits amidst social media giant’s row with government
Next articleभारत में ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने दिया इस्तीफा, नए IT नियमों के पालन के लिए हाल ही में हुई थी नियुक्ति