भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट मोहम्मद शादाब से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस कथित धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और इसे पब्लिसिटी हासिल करने का एक सस्ता स्टंट करार दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ यह मामला ‘दानिश टूर एंड ट्रैवल्स’ एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब की शिकायत पर दर्ज किया गया है। मोहम्मद शादाब ने अजहरुद्दीन पर 20.96 की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना कि उन्होंने अजहरुद्दीन के निजी सचिव के कहने के अजहरुद्दीन और दो लोगों के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय टिकट बुक किए थे, जिसके पैसे उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं।
Aurangabad: FIR registered against three people including former cricketer Mohammed Azharuddin (file pic) for allegedly duping a travel agent, Mohammad Shadab, of more than Rs 20 lakh. Investigation underway. #Maharashtra pic.twitter.com/u4O2dB7sdh
— ANI (@ANI) January 23, 2020
हालांकि, इन सभी आरोपों को मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करके आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जिसने यह किया है केवल सुर्खियों में रहने के लिए किया है। मैं जल्द ही अपने वकीलों से बात करूंगा और शिकायत दर्ज करने वाले के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।’
I strongly rubbish the false FIR filed against me in Aurangabad. I’m consulting my legal team, and would be taking actions as necessary pic.twitter.com/6XrembCP7T
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) January 22, 2020