जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कश्मीरी मुस्लिम लड़कियों पर ‘विवादित टिप्पणी’ करते हुए नज़र आ रहे है। अपने इस वायरल वीडियो को लेकर विक्रम रंधावा अब विवादों में घिर गए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विक्रम रंधावा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
दरअसल, विक्रम रंधावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार का और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों को लेकर कहते दिख रहे हैं कि ‘ऐसे लोगों को मार-मार कर इनकी खाल उधेड़ देनी चाहिए’। विक्रम रंधावा इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
वायरल वीडियो में रंधावा कहते हैं- “ये 22- 23 साल की लड़कियां, जो घूंघट में जम्मू में घूमती हैं। कश्मीर में अपनी जैकेट हवा में फेंक रही थी और पाकिस्तान समर्थक नारे लगा रही थी। ये लड़कियां पाकिस्तान की तारीफ कर रही हैं और उनके दिल में इसके लिए सहानुभूति है। इस तरह की गतिविधि में शामिल सभी लोगों को पीटा जाना चाहिए और उनकी खाल उतारी जानी चाहिए। उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए कि उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी भारत विरोधी नारे या भारत की धरती पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का नतीजा याद रहे। केवल उन्हें ही नहीं, उनके माता-पिता को भी यह महसूस करना चाहिए कि उन्होंने किस तरह के कृतघ्न बच्चों को जन्म दिया है।”
आगे उन्होंने कहा- “शुरू से ही, हमने मांग की है कि उनकी डिग्री रद्द कर दी जाए। हम यह भी मांग करते हैं कि उनकी नागरिकता भी रद्द कर दी जाए और उनकी पिटाई की जाए और उनकी खाल उतारी जाए।” वीडियो में, वह कथित तौर पर मुसलमानों से “सड़कों पर कब्जा करने” के बजाय व्हाट्सएप पर नमाज अदा करने के लिए कहते हुए भी सुने जा रहे हैं। उनकी इस टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय जोरदार विरोध कर रहा है। कई प्रमुख लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से संपर्क भी किया है।
समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के बीजेपी के पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा के खिलाफ FIR दर्ज@AdityaRajKaul @Ravalkalpesh_s @ImRavinderRaina @DrJitendraSingh @AHindinews @news24tvchannel @GAMIR_INC @INCJammuKashmir @RahulGandhi @naqvimukhtar pic.twitter.com/bKN6Dttly9
— The Indus News (@TheIndusNews1) November 2, 2021
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विक्रम रंधावा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।समिति ने रंधावा को 48 घंटे के भीतर अपना जवाब दर्ज करने को कहा है। विक्रम रंधावा को भेजे गए कारण बताओ नोटिस को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि रंधावा के द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनकी टिप्पणी पूरी तरह से पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, जो सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास करती है।
रविंद्र रैना ने कहा, “वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया और अनुशासन समिति ने उन्हें तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।” रविंद्र रैना ने कहा कि विक्रम रंधावा को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी होगी या सख्त कार्रवाई के लिए तैयार होना होगा।
J&K BJP issued notice to Randhawa to explain his position within 48 hours to Disciplinary Committee after he was reportedly seen making 'reckless and indisplined statement' against a particular community in a viral video.
— ANI (@ANI) November 2, 2021