महाराष्ट्र के रायगढ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार (18 जनवरी) दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी के कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। शबाना आजमी की हालत स्थिर है। इससे पहले कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने बताया था कि आजमी (69) का इलाज जारी है और अब उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक कमलेश कामथ (38) को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। हादसा मुम्बई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास उस समय हुआ जब पुणो जा रही शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई। शबाना की गाड़ी का चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई।
रायगढ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने रविवार को बताया कि शबाना आजमी के पति एवं गीतकार जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे। परासकर ने कहा, ‘‘ हमने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में भादंस की धारा 279 और 337 और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कमलेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’उन्होंने बताया कि कार को जांच के लिए आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के पास भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा वाहन में किसी खराबी के कारण हुआ या चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया था।
Maharashtra: An FIR has been registered against Amlesh Kamat, driver of Shabana Azmi in Khalapur on a complaint filed by truck driver. The FIR reads,"due to rash driving by the driver, the car hit the moving truck on Pune-Mumbai Expressway which resulted in the accident."
— ANI (@ANI) January 18, 2020
शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भेज दिया गया। परासकर ने कहा, ‘‘ हम एमजीएम अस्पताल से आजमी की चिकित्सीय रिपोर्ट लेंगे, जहां उन्हें पहले भर्ती कराया गया था। चालक की चिकित्सीय जांच भी की गई है और उसने शराब नहीं पी रखी थी।’’
इस बीच, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बताया कि अदाकारा की हालत अब ‘‘स्थिर’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘शबाना आजमी का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। रात में उनकी कोई सर्जरी या कोई ऑपरेशन नहीं किया गया, उनका इलाज जारी है।’’
बता दें कि, हाल में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। बांद्रा में जावेद अख्तर के बर्थडे की शानदार पार्टी दी गई। इस पार्टी में बॉलिवुड की जानी-मानी हस्तियों ने ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की। (इंपुट: भाषा के साथ)