बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अभिनेत्री के खिलाफ गुरुवार (15 नवंबर) को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। ये शिकायत अदालत के आदेश पर की गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। रवीना टंडन के खिलाफ अब रोड ट्रैफिक में खलल डालने के लिए केस दर्ज किया गया है।
रवीना टंडन के खिलाफ पिछले महीने सड़क यातायात में व्यवधान पैदा करने के आरोप में केस दर्ज की गई है।मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री टंडन के खिलाफ केस दर्ज की गई है। शहर के स्थानीय वकील सुधीर ने 12 अक्टूबर को रवीना के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान ट्रैफिक में परेशानी को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने 5 नवंबर को केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष शुजाउद्दीन ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार द्वारा गत 5 नवंबर को पारित एक आदेश के आलोक में टंडन के खिलाफ केस दर्ज की गई है। अभिनेत्री मुजफ्फरपुर में एक होटल के उद्घाटन करने के लिए आई थीं। इस मामले में होटल के मालिक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। सुधीर कुमार ने शिकायत की थी कि टंडन की वजह से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा जिसमें वो भी बहुत देर तक फंसे रहे।
वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की थी कि मुजफ्फरपुर निवासी प्रणव कुमार और उमेश सिंह के होटल का गत 12 अक्टूबर को टंडन ने उद्घाटन किया था, जिससे यातायात में व्यवधान पैदा हुआ था।