मशहूर फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का निधन, बॉलीवुड हस्तियों ने जताया दु:ख

0

मशहूर फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार (23 सितंबर) की सुबह निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। वह 64 साल की थीं। लाजमी किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं।

उनके भाई देव लाजमी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उनका सुबह साढ़े चार बजे (कोकिलाबेन धीरूभाई) अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं।’’

लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं। वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं। उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल है।

लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी। यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी। हजारिका उनके पार्टनर भी थे। लाजमी के निधन पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Previous articleकांग्रेस का दावा- ‘फर्जी खबरें गढ़ने’ के लिए पत्रकार बनकर बीजेपी दफ्तर से किया गया फोन
Next articleराजस्थान चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने पार्टी से दिया इस्तीफा