उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। अपराध का ताजा मामला यूपी के आगरा-कानपुर हाईवे पर देखने को मिला है, जहां अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बदमाशों ने आगरा-कानपुर हाईवे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों में दहशत का माहौल है।
आगरा ग्रामीण के SP ने बताया, ”भागूपुर फ्लाईओवर पर फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”