उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने चलती रेलगाड़ी से अपनी तीन बेटियों को नीचे फेंक दिया, उनमें से एक की मौत हो गई।
न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक धनन्जय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने कल रेलवे लाइन के पास अलग-अलग स्थानों से दो घायल बच्चियों और उनसे कुछ दूरी पर एक बच्ची का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
धनन्जय सिंह के मुताबिक घायल लड़की अल्बतुम खातून (5) ने पुलिस को बताया कि उनका पिता इद्दे और चाचा इकबाल सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उसे तथा उसकी दो अन्य बहनों सलीमा(7) और मुन्नी(6) को लेकर ट्रेन से बिहार के मोतिहारी जिले में स्थित अपने गांव जा रहे थे। उसके पिता और चाचा नशे में धुत थे और उन्होंने उसे तथा उसकी दोनों बहनों को रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि इस वारदात में मुन्नी की मौत हो गई, बरामद शव उसी का है। हादसे में घायल अल्बतुम और सलीमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक इस घटना के पीछे वजह का पता नहीं चल पाया है। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि परिवार बेटियों से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया।