उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों के बीच खूनी संघर्ष, पंचायत के बीच पिता-पुत्र की लाठी से पीट-पीटकर हत्या; तीन पुलिसकर्मी निलंबित

0

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज इलाके में रविवार को जमीन विवाद के मामले में हुई पंचायत के दौरान दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता और पुत्र की मौत हो गई है। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि रानीगंज इलाके के शेखपुर गांव के दयाशंकर मिश्रा और चन्द्रमणि मिश्र के बीच जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी नामक वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में दयाशंकर (60), उनका बेटा आनन्द (28) और दूसरे पक्ष के चन्द्रमणि मिश्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दयाशंकर और उनके बेटे आनंद को मृत घोषित कर दिया वही चंद्रमणि को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में राकेश कुमार मिश्रा और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शेखपुर थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश राय, मुख्य आरक्षी बुद्धन प्रसाद और आरक्षी रमा यादव को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की जांच की जा रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleभारत के पूर्व क्रिकेटर और योगी सरकार के मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती
Next article’85-year-old’ Archana Puran Singh called ‘Sidhu Eater’ by Kapil Sharma on The Kapil Sharma Show as Saif Ali Khan’s brother-in-law appears to promote Lootcase