राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थानाक्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक पिता द्वारा दो साल से अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के ननिहाल जाने पर मामला सामने आया और पीड़िता ने मां के साथ थाने आकर पिता के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करवाया।
प्रतीकात्मक तस्वीररानोली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया कि करीब दो साल से उसका पिता उसके साथ बलात्कार कर रहा है। इस दौरान पीड़िता में आरोपी पिता का ऐसा खौफ बैठ गया कि वह अपनी मां तक को बार बार हो रही ज्यादती के बारे में नहीं बता पायी। पीड़िता नौवीं कक्षा में पढ़ती है और गर्मी की छ़ुट्टियों में अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गई थी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपनी मामी को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां को घटना का पता चला तो मां अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर रानोली थाने पहुंची। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि इस तरह का कोई मामला सामने आया हो, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। (इंपुट: भाषा के साथ)