VIDEO: फारूक अब्दुल्ला बोले- तालिबान से अच्‍छे शासन की उम्‍मीद, पूर्व सीएम के बयान पर BJP ने किया पलटवार

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर बयान दिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे (तालिबान) लोगों के साथ इंसाफ करेंगे और एक अच्छी हुकूमत चलाएंगे।

file Photo Credit: Nissar Ahmad/The Hindu

श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “अफगानिस्तान एक अलग देश है और उन्हें अब उस मुल्क को संभालना है, जो वहां पर आए है। मैं यहीं उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे और इस्लामी उसूल पर अच्छी हुकूमत चलाएंगे, जिसमें मानवाधिकारों की रक्षा करेंगे और इस्लामी उसूल पर चलाएंगे। उन्हें हर मुल्क के साथ अपने दोस्ताना ताल्लुक पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए।”

फारूक अब्दुल्ला द्वारा तालिबान को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोला है।

निर्मल सिंह का कहना है कि तालिबान महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है, लेकिन फारूक अब्दुल्ला उसका ही पक्ष ले रहे हैं। निर्मल सिंह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला सिर्फ उन्हीं देशों में सेक्युलिरिज्म चाहते हैं, जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। लेकिन जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं वहां पर इस्लामिक नियम चाहते हैं।

गौरतलब है कि, तालिबान को लेकर भारत की ओर से अभी स्पष्ट नीति का ऐलान नहीं किया गया है। भारत लगातार अपने सहयोगी देशों से चर्चा कर रहा है। काबुल में कब्जा करने के बाद अब अफगानिस्तान में नई सरकार का ऐलान किया जा चुका है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 4 पत्रकारों के आवासों पर मारा छापा
Next articleबिहार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख, सियासी गलियारे में शोक की लहर