कोरोना वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद Covid-19 से संक्रमित हुए पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के करीब 28 दिनों बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उमर ने कहा कि वो और उनके परिवार के सदस्य खुद को अलग-थलग करेंगे और कोविड का टेस्ट करवाएंगे। फारुक अब्दुल्ला व उनके परिवार के लिए पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

फारुख अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे पिता कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इस बीमारी के कुछ लक्षण भी हैं। मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अलग-थलग हो जाऊंगा, जब तक कि हम खुद का टेस्ट नहीं करवा लेते। जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वो सभी जरूरी सावधानी बरतें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 वायरस से संक्रमित जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं डॉ फारूक अब्दुल्ला जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही मैं उमर अब्दुल्ला और उनके परिवार के लोगों की अच्छी सेहत की भी कामना करता हूं।’’

फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘SKIMS, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां ने पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली। मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।’

Previous articleकेरल: पूर्व सांसद का विवादित बयान, बोले- “सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं राहुल गांधी”; खूब हुई आलोचना
Next articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: सीएम ममता बनर्जी का आरोप- BJP शासित राज्यों की पुलिस नंदीग्राम के मतदाताओं को ‘भयभीत’ कर रही हैं