कोलकाता में ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला फोन पर बात करते हुए देखे गए।
Farooq Abdullahएएनआई के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में जब लोग राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में थे उस वक़्त फारूक अब्दुल्ला फोन पर बातचीत कर रहे थे। उनके बगल में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव खड़े थे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का राष्ट्रगान के दौरान फोन पर बात करने का ये विडियो खूब वायरल हो रहा है।
समाचार ऐजन्सी भाषा के मुताबिक इस मसले पर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि मैं नहीं जानती कि क्या हुआ। लेकिन जब राष्ट्रगान होता है तो हमें सावधान की मुद्रा में खड़े होने चाहिए।