किसान नेता नरेश टिकैत बोले- “सरकार और BJP भरोसे के लायक नहीं, आंदोलन लंबे समय तक चलेगा”

0

भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कृषि कानूनों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विश्वास के लायक नहीं हैं। दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजियाबाद में किसान यूनियन की मासिक बैठक में टिकैत ने यह बात कही।

नरेश टिकैत

बीकेयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नरेश टिकैत ने कहा कि, ‘‘यह आंदोलन लंबे समय तक चलेगा, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और सरकार भरोसे के लायक नहीं हैं।’’

टिकैत ने कहा, ‘‘सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे। किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं। भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि, सत्यपाल मलिक ने रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया था।

गौरतलब है कि हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली सीमा के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर 26 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं, जो कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को लगभग हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकुश्ती के फाइनल में मिली हार तो गीता-बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने की आत्महत्या
Next articleबिहार: छुट्टी पर घर आए SI की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या, खेत से शव बरामद