देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस की महामारी के बीच कई ऐसी ख़बरे भी सामने आ रही है कि, कुछ लोग कोरोना वायरस की नकली दवाएं बना और बेच रहे हैं। कोरोना की नकली दवाईयां बेचने वाले लोगों पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने निशाना साधा है। उन्होंने ऐसे लोगों को ‘राक्षस’ बताया है।
फरहान अख्तर ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, “एक न्यूज रिपोर्ट देखी जिसमें लोग कोविड की नकली दवाएं बना और बेच रहे हैं। ऐसे परेशानी वाले समय में लोगों को धोखा देने के लिए आपको एक खास किस्म का राक्षस होना पड़ेगा। आप लोग जो भी हैं, शर्म आनी चाहिए।”
Seen a news report of people manufacturing & selling fake Covid medication. You have to be a special kind of monster to con people in these dark & desperate times. Shame on you, whoever you are!!!
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 2, 2021
बता दें कि, फरहान अख्तर ने कोरोना के मरीजों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है। फरहान ने सोशल मीडिया पर उन NGO की लिस्ट शेयर की थी जिन्हें उनका कंपनी कोरोना मरीजों की मदद के लिए फंड देगी।
फरहान ने लिखा, ‘हम आपके साथ एनजीओ की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। जो Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके जरिए हम ऑक्सीजन से लेकर एंबुलेंस तक जमीनी तौर हम हर से लोगों की मदद करेंगे।’
Hemkunt Foundation.
https://t.co/EAR0PYbgwq
Donation Link: https://t.co/PKFdcHJ4FKKhalsa Aid – https://t.co/iSj3cNDalz
Donation Page: https://t.co/WAXwaOOHLh— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 1, 2021
गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।