विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर पर फैंस ने बनाए मजेदार मीम्स, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं।

इसी, बीच विराट कोहली ने पत्नी और बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। समंदर किनारे की इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं। फैन्स इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनुष्का संग समंदर किनारे र‍िलैक्स करते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अनुष्का शर्मा एक कुर्सी पर बैठी हुईं और कोहली उनकी गोद में लेटकर पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अनुष्का ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। अब इसे लेकर तमाम लोगों ने मजेदार रिऐक्‍शन्‍स दिए हैं। फैंस ने उनके इस तस्वीर पर कई मजेदार मीम्स भी बनाए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें है।

एक यूजर ने लिखा, “बड़े बुजुर्गो का लिहाज भी न है.. एक दो कपड़े लुगाई को पहनानें थे, एक दो खुद भी पहननें थे क्या फायदा इतनें पैसे का जब तन ढॉकने के लिये कपड़े न हों।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अनुष्का शर्मा की तो जैकपोट लगी है विराट कोहली शादी करके क्योंकि बॉलीवुड में पता है इसको ज्यादा कुछ होगा नहीं फिल्म नहीं चल रही है और विराट कोहली का कैरियर एकदम बढ़िया है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या कोहली भाई, खुलेआम एक्सपोज कर रहे हैं, कुछ और इरादा तो नहीं है, पब्लिसिटी के चक्कर में शर्म हया भी गई क्या।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर क्रिकेट में पैसे नहीं है तो हमारे गाँव आजाओ… कुछ न कुछ जुगाड़ करके नौकरी दिला देंगे… ढंग के कपड़े पहनो भाई।”

इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस तस्वीर पर मजेदार रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। बता दें कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleLeaked videos of naked massage may compound three-term BJP MP Swami Chinmayanand’s problem in rape case
Next articleशाहजहांपुर केस: नग्न मालिश के लीक वीडियो से पूर्व BJP सांसद स्वामी चिन्मयानंद की बढ़ सकती है मुश्किलें