हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं।
इसी, बीच विराट कोहली ने पत्नी और बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। समंदर किनारे की इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं। फैन्स इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
विराट कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनुष्का संग समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अनुष्का शर्मा एक कुर्सी पर बैठी हुईं और कोहली उनकी गोद में लेटकर पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अनुष्का ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। अब इसे लेकर तमाम लोगों ने मजेदार रिऐक्शन्स दिए हैं। फैंस ने उनके इस तस्वीर पर कई मजेदार मीम्स भी बनाए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें है।
एक यूजर ने लिखा, “बड़े बुजुर्गो का लिहाज भी न है.. एक दो कपड़े लुगाई को पहनानें थे, एक दो खुद भी पहननें थे क्या फायदा इतनें पैसे का जब तन ढॉकने के लिये कपड़े न हों।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अनुष्का शर्मा की तो जैकपोट लगी है विराट कोहली शादी करके क्योंकि बॉलीवुड में पता है इसको ज्यादा कुछ होगा नहीं फिल्म नहीं चल रही है और विराट कोहली का कैरियर एकदम बढ़िया है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या कोहली भाई, खुलेआम एक्सपोज कर रहे हैं, कुछ और इरादा तो नहीं है, पब्लिसिटी के चक्कर में शर्म हया भी गई क्या।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर क्रिकेट में पैसे नहीं है तो हमारे गाँव आजाओ… कुछ न कुछ जुगाड़ करके नौकरी दिला देंगे… ढंग के कपड़े पहनो भाई।”
इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस तस्वीर पर मजेदार रिऐक्शन्स दे रहे हैं। बता दें कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Good try…but no where close to the legends?? pic.twitter.com/eGdpBLwzV7
— बकैत (@raja_koomar) September 11, 2019
Close Enough pic.twitter.com/9yQJUaoKQr
— Come On India ??? (@madam_jadeja) September 11, 2019
— Chhoro Marwadi (@ChhoroMarwadi) September 11, 2019
No comments ??? pic.twitter.com/gyboxHwWFJ
— Varun (@Varun20994154) September 11, 2019
Dheere Dheere apun ko guruji ka pyaar mila! pic.twitter.com/dxabULiDBF
— Achhaya Pathak (@frozen_parantha) September 11, 2019
Are baba reeeee
100-200 jyada lele bas land kar de#AnushkaSharma #SalmanKhan @LoveSexOrDhokla pic.twitter.com/YMl3tBig6F— OM Rajpurohit (@omrajguru) September 12, 2019
बङे बुजुर्गो का लिहाज भी न है ?..एक दो कपङे लुगाई को पहनानें थे ,एक दो खुद भी पहननें थे क्या फायदा इतनें पैसे का जब तन ढाॅकने के लिये कपङे न हों?
— Vandana ? (@vandanaagrawalG) September 11, 2019
अगर क्रिकेट में पैसे नहीं है तो हमारे गाँव आजाओ…
कुछ न कुछ जुगाड़ करके नौकरी दिला देंगे…
ढंग के कपड़े पहनो भाई— Ordinary Person (@Ordinar1Person) September 11, 2019
भाई विराट कोहली तुम भुल गये शायद हमारी संस्कृति और सभ्यता…. ?#AnushkaSharma
— Amit Ray ?? (@iam_Amit_ray) September 11, 2019
अनुष्का शर्मा की तो जैकपोट लगी है विराट कोहली शादी करके क्योंकि बॉलीवुड में पता है इसको ज्यादा कुछ होगा नहीं फिल्म नहीं चल रही है और विराट कोहली का कैरियर एकदम बढ़िया है
— Aman Kumar (@AmanAkankola) September 11, 2019
क्या कोहली भाई , खुलेआम एक्सपोज कर रहे हैं, कुछ और इरादा तो नहीं है, पब्लिसिटी के चक्कर में शर्म हया भी गई क्या.
— Youth Edu Camp@Ashok Matchu (@YouthEduCampAs1) September 11, 2019