भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अनुष्का शर्मा की इस फोटो पर उनके पति विराट कोहली ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है।
अनुष्का शर्मा ने जो अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है, उसमें वो बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में अनुष्का बीच के किनारे बैठी हैं। फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा है, ‘सन किस्ड ऐंड ब्लेस्ड’। तस्वीर शेयर करते ही वायरल हो गई, अनुष्का के फैंस उनकी फोटो की काफी तारीफ कर रहे हैं।
उनके इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। लेकिन सबसे मजेदार कमेंट अनुष्का के पति विराट कोहली का आया है, उन्हें भी अपनी जीवनसंगिनी की ये फोटो काफी पसंद आई है, उन्होंने भी इमोजी के जरिये कमेंट किया और फोटो की तारीफ की।
बता दें कि, विराट कोहली इन दिनों वेस्ट इंडीज में हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ मैच खेल रही है। विराट कोहली का बल्ला मैदान में जमकर चल रहा है। अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली के साथ वेस्ट इंडीज में ही हैं।
भारत के सबसे चर्चित प्रेमी जोड़े फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शादी को लेकर जारी अटकलों को खत्म करते हुए पिछले साल 11 दिसंबर को लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था। दोनों ने इटली के टस्कने में अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे।
भारत लोटने के बाद दोनों ने 2 रिसेप्शन्स का आयोजन किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। पहला रिसेप्शन्स उन्होंने दिल्ली में रखा था, जिसमें पीएम मोदी भा शामिल हुआ थे। वहीं, दूसरा रिसेप्शन्स उन्होंने मुंबई में रखा था, जहां फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी।
Happy B'day my love. The most positive and honest person I know. Love you ♥️ pic.twitter.com/WTepj5e4pe
— Virat Kohli (@imVkohli) May 1, 2018