बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। खबरों के मुताबिक, 81 वर्षीय अभिनेता को कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है।

लंबे समय से वह कनाडा में अपने बेटे सरफराज़ और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कादर खान को सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत के बाद बाइपेप वेंटीलेटर (BiPAP ventilator) पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कादर खान ने बातचीत भी बंद कर ही है। कादर खान के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
कादर खान की बीमारी को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कादर खान… बेहद शानदार लेखक और एक्टर..आज हॉस्पिटल में है। उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआएं और प्राथर्ना करें। मैंने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा है, उनका स्वागत किया है और उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए अद्भुत लेखन किया है। वो एक शानदार साथी और लिबरल शख्स हैं… और जो ज्यादातार लोगों को नहीं पता वो गणित सिखाते थे।’
T 3041 – KADER KHAN .. actor writer of immense talent .. lies ill in Hospital .. PRAYERS and DUAS for his well being and recovery .. saw him perform on stage, welcomed him and his prolific writing for my films .. great company, a Libran .. and many not know , taught Mathematics ! pic.twitter.com/yE9SSkcPUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
Today I learnt that birthday boy Kader Khan, the man who starred as the comic villain in scores of Govinda films was original a professor who taught civil engineering.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) October 22, 2018
वहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, वह कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले राइटर भी रह चुके हैं। अपनी बुलंद आवाज़ और ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने वाले कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
"Khushi toh tawayaf ki tarah hai. Aaj tumhare pas, kal kisi aur ke pas. Gam hi humara sachha dost hai jo har waqt humse liptey rehta hai. Jisne gam ko apna liya, usko khushi ki kami, kabhi mehsoos nahi hogi" #KaderKhan ji ne gam ko apne seeney se laga liya hai! ??
— Ashwin Micheal Carvalho (@A_s_h_C_a_r) December 28, 2018
I pray that you recover soon from this #kadarkhan saab, praying for you good health ? may God give you the strength to overcome this
— Nila Madhab Panda (@nilamadhabpanda) December 28, 2018
Very sad news. I am a big fan of #kadarkhan ji. Get well soon! https://t.co/eL5f12RFZ6
— Sachin Sawant (@sachin_inc) December 28, 2018
गोविंदा और कादर खान की जोड़ी को हिट फॉर्मूला माना जाता था और इन दोनों ने ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली न 1’, ‘राजा बाबू’ और ‘आँखे’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो ‘कुली’ में अमिताभ के साथ, ‘हिम्मतवाला’ में जीतेंद्र के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं।